जब लता दीदी ने क्रिकेट से जुड़े सवाल का जवाब न मिलने पर Sharmila Tagore को लगाई थी लताड़

  • 2 years ago
'सुर सम्राज्ञी' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अपने चाहनेवालों को छोड़कर इस दुनिया से जा चुकी हैं. उनका जाना हर किसी को अखर रहा है. हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहा है. कोई उनके गाने सुन रहा है, तो कोई उनकी तस्वीरें या वीडियो साझा कर रहा है. या फिर कोई उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहा है. इस बीच हाल ही में मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने लता दीदी के साथ अपनी यादें साझा करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक बार लता मंगेशकर ने क्रिकेट से जुड़े सवाल का जवाब न देने पर उन्हें फटकार लगाई थी. उनका ये बयान लोगों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है.
#LataMangeshkar #LataMangeshkarDeath #Lata MangeshkarInstagram #LataMangeshkarSongs #SharmilaTagoreonLataMangeshkar #SharmilaTagoreInstagram #SharmilaTagoreLife #SharmilaTagoreMarriage #SharmilaTagoreonCricket #SharmilaTagoreCareer

Recommended