Lata Mangeshkar Agra में Taj Mahal का Family के साथ किया था दीदार WATCH VIDEO | Boldsky

  • 2 years ago
Bharat Ratna Swar Kokila Lata Mangeshkar's voice has become silent forever. As soon as the news of her demise was received by all the music lovers in Agra, there was no dearth of her fans in Agra too. At the age of 92 She breathed her last. She was ill for a long time and her treatment was going on in a private hospital in Mumbai. Celebrities have mourned her death. in 1965Lata MangeshkarHad seen the Taj Lata Mangeshkar had reached Agra with her sisters and brothers in 1965. They had seen the Taj Mahal in Agra. Asha Bhosle, Usha Mangeshkar and Hriday Nath Mangeshkar were with them. Lata Mangeshkar stayed in Agra for 2 days. And after that she also spent a few days in Mathura Vrindavan. The Goyal family has the best collection of old photos of Lata Mangeshkar Late Satyanarayan Goyal, the founder of Speed ​​Color, used to be a famous photojournalist in Agra in those days. The Goyal family has a great collection of old photos of Lata Mangeshkar's Agra trip. In a special conversation with 18 Local, Sanjay Goyal remembered Lata Mangeshkar, the queen of vocals, showing those old collections.

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का स्वर हमेशा के लिए शांत हो गया है.जैसे ही उनके निधन की खबर आगरा में संगीत प्रेमियों को मिली सभी शोक में डूब गए.आगरा में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी.92 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.वे लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. 1965 में लता मंगेशकर ने किया था ताज का दीदार 1965 में लता मंगेशकर अपने बहन-भाइयों के साथ आगरा पहुंची थी.उन्होंने आगरा में ताजमहल का दीदार किया था.आशा भोंसले ,उषा मंगेशकर और हृदय नाथ मंगेशकर उनके साथ में थे.लता मंगेशकर आगरा में 2 दिन रुकी थीं.और उसके बाद उन्होंने मथुरा वृंदावन में भी कुछ दिन बिताए थे. गोयल परिवार के पास है लता मंगेशकर के पुराने फोटो का बेहतरीन कलेक्शन स्पीड कलर के संस्थापक स्वर्गीय सत्यनारायण गोयल उन दिनों आगरा में प्रसिद्ध फ़ोटो जर्नलिस्ट हुआ करते थे.गोयल परिवार के पास लता मंगेशकर की आगरा यात्रा के पुराने फोटो का बेहतरीन कलेक्शन है.आज न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में संजय गोयल ने उन पुराने कलेक्शन को दिखाते हुए स्वरों की रानी लता मंगेशकर को याद किया.उनके पास लता मंगेशकर के पुराने फोटोस का बेहतरीन कलेक्शन है.जो उनके पिताजी ने उस वक्त खींचे थे.

#LataMangeshkarTajMahalVisit

Recommended