Lata Mangeshkar Cremation के बाद Big Announcement, Indore में बनेगा Lata Music Academy | Boldsky
  • 2 years ago
Bharat Ratna by Chief Minister Shivraj at Lata-Mangeshar Smart City Park, Bhopal. Plantation was done in memory of Lata Mangeshkar. After planting saplings, CM said that crores and crores of Indians are feeling that this is my personal loss due to Lata ji's departure. His songs infuse new enthusiasm, new energy among the people. Such a void has come in my mind since yesterday, which can never be filled.Chief Minister today inaugurated the Smart Udyan in Bhopal. Swara Kokila paid tribute to Lata Mangeshkar ji and planted a banyan tree in her memory along with music lovers. Shri Chouhan said that due to Lata ji's departure, such a void has come in my mind, which cannot be filled.Chief Minister said that in Indore the self. Sangeet Academy will be established in the name of Lata Mangeshkar. A museum will also be built, in which whatever Lata ji has sung, will be available. Her statue will be installed in Indore itself and Lata Mangeshkar Award will be given every year on her birthday.

मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा Lata-Mangeshar स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर जी की स्मृति में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के बाद सीएम ने कहा लता जी के जाने से करोड़ों-करोड़ भारतवासियों को यह लग रहा है कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है। उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते हैं। मेरे मन में कल से ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है। सीएम ने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे।लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे। उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में स्व. लता मंगेशकर जी के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा, जिसमें लता जी ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

#LataMangeshkarBigAnnouncement
Recommended