भोपाल. 30 जनवरी को होटल मैरियट में IIAHM एविएशन एकेडमी (IIAHM AVIATION ACADEMY) के सेमिनार का आयोजन हुआ। इस सेमिनार में एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं को जागरूक किया गया। IIAHM की डायरेक्टर शालिनी वर्मा ने एयरलाइंस इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। साथ ही काम के लिए जरूरी क्वालीफिकेशन और ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा IIAHM की CEO स्नेहा मोतलानी ने इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में करियर बनाने की संभावनाओं को लेकर स्टूडेंट्स से बातचीत की।