Hitendra Garasiya Case : शव रूस से भारत लाने के लिए प्रियंका ने PM को लिखा पत्र | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Hitendra Garasiya, a resident of Udaipur, died in Russia about 6 months ago. His body could not be brought to India even after several months. Could not happen. Priyanka Gandhi has written a letter to the Prime Minister of the country, Narendra Modi, on the request of this family.Priyanka, in her letter to the PM, said that taking cognizance of this serious matter related to human sensitivity, ensure that the body of Late Hitendra Garasia is taken to the victim's family for a dignified funeral. It is necessary for the family of late Hitendra Singh to get the right to his respectful last rites.Hitendra Garasiya's daughter Urvashi Garasia had sought help while narrating her grief to Priyanka Gandhi. Priyanka Gandhi has given information about this by tweeting.

उदयपुर के रहने वाले हितेंद्र गरासिया की करीब 6 महीने पहले रूस में मौत हो गई थी.कई महीनों बाद भी उनके शव को भारत नहीं लाया जा सका.हितेंद्र गरासिया का परिवार तभी से लाश को भारत लाने की कोशिशों में लगा है लेकिन ये आज तक नहीं हो सका.प्रियंका गांधी ने इस परिवार की गुहार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.प्रियंका ने पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि मानवीय संवेदना से जुड़े इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया की पार्थिव देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार के पास पहुंचाना सुनिश्चित करवाएं.मानवता के नाते एवं भारत के नागरिक होने के नाते स्वर्गीय हितेंद्र सिंह के परिवार को उनके सम्मानजनक अंतिम संस्कार का हक मिलना जरूरी है.हितेंद्र गरासिया की बेटी उर्वशी गरासिया ने प्रिंयंका गांधी को अपना दुखड़ा सुनाते हुए मदद मांगी थी.प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

#HitendraGarasiya #priyankagandhi #oneindiahindinews
Recommended