कौन हैं फराह नईम, जिन्होंने आरोपों के साथ लौटा दिया कांग्रेस का टिकट | UP Elections 2022

  • 2 years ago
Who is Farah Naeem: शेखूपुर विधानसभा से कांग्रेस ने जिस फराह नईम (Farah Naeem) को टिकट दिया। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए, ना सिर्फ टिकट लौटा दिया बल्कि पार्टी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। फराह नईम के इस कदम से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के 'बेटी हूं लड़ सकती हूं' मुहिम को जबरदस्त झटका लगा है।