Mouni Roy Bengali Wedding Ritual में गिरते गिरते बचीं, Help के लिए चिल्लाई Viral Video | Boldsky
  • 2 years ago
Mouni Roy Wedding: Actress Mouni Roy has tied the knot with her boyfriend Suraj Nambiar. On Thursday, both took seven rounds in Goa. Mouni and Sooraj got married with pomp on Thursday morning in Malayalam and in the evening with Bengali customs. Photos and videos of Mouni's wedding according to Bengali customs are becoming very viral on social media. During this, a ritual takes place, at that time Mouni was very scared. He was afraid that he might fall. A scared video of Mouni is going viral on social media. Mouni was wearing a red colored lehenga in which she looked very beautiful. There is a ritual to bring the bride to the mandap, which is called Shubho Drishti Ceremony. In this, the bride comes sitting on the pedestal. In this ritual the bride is made to sit on a wooden stool and her brothers from all three sides lift it and bring the bride to the mandap. During this, Mouni was holding leaves in her hand to hide her face from the sun. Mouni was afraid of this, during this ceremony, Mouni was very scared because she was feeling that she might fall from the pidhi. Although it was well caught by his friends and brother. Still, in the video going viral, it is heard that Mouni is calling people to help them. In the video, Mouni says that just one round of the pavilion is enough. But his friends do not agree and say that he will do seven rounds.

Mouni Roy Bengali Wedding: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. गुरुवार को दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए. मौनी और सूरज ने गुरुवार की सुबह मलयालमी और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी की. मौनी के बंगाली रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक रस्म होती है उस समय मौनी काफी डर रही थीं. उन्हें डर था कि कहीं वह गिर ना जाए. मौनी का डरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौनी ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन को मंडप तक लाने का एक रस्म होता है जिसे शुभो दृष्टि सेरेमनी कहते हैं. इसमें दुल्हन पिढी पर बैठकर आती हैं. इस रस्म में दुल्हन को लकड़ी के एक स्टूल पर बिठाया जाता है और तीनों तरफ से उनके भाई इसे उठाते हैं और दुल्हन को मंडप पर लेकर आते हैं. इस दौरान मौनी ने सूरज से अपना चेहरा छुपाने के लिए हाथ में पत्ते पकड़े हुए थे.इस सेरेमनी के दौरान मौनी काफी डर गई थीं क्योंकि उन्हे लग रहा था कि कहीं वह पिढी से गिर ना जाएं. हालांकि उनके दोस्तों और भाई से इसे अच्छी तरह से पकड़ा हुआ था. फिर भी वायरल हो रहे वीडियो में सुनाई दे रहा है कि मौनी लोगों को उनकी मदद करने के लिए बुला रही हैं. वीडियो में मौनी कहती हैं कि मंडप के चारों तरफ सिर्फ एक चक्कर काफी है. मगर उनके दोस्त नहीं मानते हैं और कहते हैं कि वह सात चक्कर लगाएंगे.

#MouniRoyBengaliWedding
Recommended