RRB-NTPC Student Protest: छात्रों के हंगामे पर खान सर का बयान। Khan Sir RRB-NTPC Protest
  • 2 years ago
RRB-NTPC Student Protest: छात्रों के हंगामे पर खान सर का बयान। Khan Sir RRB-NTPC Protest
#RRB #NTPC #Result #KhanSir
RRB NTPC रिजल्ट के विरोध में बिहार के पटना, गया, नवादा, नालंदा, बक्सर और आरा जिले मं जारी विरोध प्रदर्शन पर खान जीएस रिसर्च सेंटर कोचिंग संचालक और यूट्यबर खान सर (Khan sir) ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में वह इसकी निंदा करते हैं, ये नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स (RRB) ने एक अच्छा स्टेप लिया है कि उसने सारे स्टूडेंट्स से 16 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं। हर RRB से 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद क्या होगा, तभी कह सकते हैं। अभी पांच सदस्यों की कमेटी बिठाई गई है। रेलवे को यह काम पहले कर लेना चाहिए था तो ऐसा विवाद नहीं होता। 2019 की वैकेंसी में जो नोटिफिकेशन आया था उसको अचानक आप 15 दिन पहले कहिएगा तो लोगों में गलतफहमी होना तय है।
Recommended