अचानक पार्क के पास फटी धरती और अंदर से निकलने लगे अंगारे, चौंकाने वाली घटना का VIDEO वायरल

  • 2 years ago
नई दिल्ली, 24 जनवरी: आप किसी पार्क में टहल रहे हों और अचानक वहां धरती फट जाए, साथ ही उसमें से गर्म लावा निकलने लगे तो आप क्या करेंगे? कुछ इसी तरह का मामला स्कॉटलैंड से सामने आया है। वहां पर अचानक से धरती के अंदर से गर्म लावा निकलने लगा। जिसको देख सभी हैरान रह गए। अब इस घटना के फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। (वीडियो-नीचे)