कौन हैं रूपाली दीक्षित, जिन्हें फतेहाबाद सीट से अखिलेश यादव ने मैदान में उतारा, 3 मिनट में मिला टिकट

  • 2 years ago
यूपी के सियासी रण में आगरा की फतेहाबाद सीट पर अखिलेश यादव ने रूपाली दीक्षित को टिकट दिया है....रुपाली बाहुबली अशोक दीक्षित की बेटी हैं...अशोक दीक्षित जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.... इंग्लैंड रिटर्न रूपाली दीक्षित के फतेहाबाद विधानसभा में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है...रूपाली दीक्षित कौन हैं और राजनीति में कैसे आई देखिए उनकी पूरी कहानी हमारी इस रिपोर्ट में.

Recommended