• 2 years ago
Varun Dhawan Driver's Manoj Sahu Demise: When actor Varun Dhawan went to Mehboob Studio in Bandra, his driver Manoj Sahu, as usual, drove the car and dropped Varun till the shooting site. But Varun Dhawan had no idea that this would be the last time when Manoj Sahu, who was very close to his driver for years, would be lost forever and after that Manoj would never drive and take him anywhere. Varun Dhawan was busy shooting for an ad film at Mehboob Studio. Meanwhile, his driver Manoj Sahu, who was waiting to finish the shooting in the premises of Mehboob Studio in the evening, suffered a heart attack. In such a situation, he was immediately admitted to the nearby Lilavati Hospital, where he breathed his last. After getting admitted, he once again had a heart attack and after that he died there." Varun Dhawan himself was also among those who took Manoj Sahu to Lilavati Hospital after he suffered a heart attack. Varun Lilavati was present in the hospital premises for a long time and kept asking about Manoj Sahu's condition.

Varun Dhawan Driver's Manoj Sahu Demise: एक्टर वरुण धवन‌ को जिस वक्त शूटिंग के‌ लिए‌ मुम्बई के बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो गये तो हमेशा की तरह उनके ड्राइवर मनोज साहू ने कार को ड्राइव करते हुए वरुण को शूटिंग स्थल तक छोड़ा था. मगर वरुण धवन को इस बात का कतई इल्म नहीं था कि ये आखिरी मौका होगा जब सालों‌ तक उनके ड्राइवर और बेहद करीबी रहे मनोज साहू का साथ हमेशा के लिए छूट जाएगा और इसके बाद मनोज कभी भी ड्राइव कर उन्हें कहीं भी नहीं ले जाएंगे. वरुण धवन मंगलवार को को मेहबूब स्टूडियो में एक ऐड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. इसी दौरान शाम को मेहबूब स्टूडियो के परिसर में शूटिंग खत्म करने‌ का इंतजार कर रहे उनके ड्राइवर मनोज साहू को हार्ट अटैक आया. ऐसे में उन्हें फौरन पास में ही स्थित लीला‌वती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.अस्पताल में भर्ती कराने‌ के बाद उन्हें एक बार फिर से हार्ट अटैक आया और इसके बाद उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया." मनोज साहू को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जानेवालों में खुद वरुण धवन भी शामिल थे. वरुण लीलावती अस्पताल परिसर में काफी देर तक मौजूद रहे और मनोज साहू के हालत के बारे में पूछते रहे. वरुण धवन अपने ड्राइवर मनोज साहू की बॉडी लेने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे

#VarunDhawanDriverHeartAttack

Category

😹
Fun

Recommended