South African Zoo के शेर डेल्टा Variant से ऐसे हुए संक्रमित, study में खुलासा | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
A team of scientists from the University of Pretoria has said after their study that if any person is infected with the corona virus, then be cautious about the possibility of infecting your pet cats, dogs and other pets.Infected animal operators of a private zoo in South Africa who had no symptoms of Kovid-19 infected the lions there with the delta variant of the corona virus. These lions in the zoo have breathing problems, runny nose and dry cough Like many symptoms are being seen.

प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने अपनी स्टडी के बाद कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है तो अपनी पालतू बिल्लियों, कुत्तों और दूसरे पालतू जानवरों के संक्रमित होने की आशंका को लेकर सतर्क रहे.दक्षिण अफ्रीका के एक निजी चिड़ियाघर के ऐसे संक्रमित पशु संचालकों, जिनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे उनसे वहां के शेर कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हो गए.चिड़ियाघर के इन शेरों में सांस लेने में समस्या, नाक बहना और सूखी खांसी जैसे कई सिम्पटम देखने को मिल रहे हैं.

#Coronavirus #delta #SouthAfricanZoo


Coronavirus, corona cases, covid 19, South African Zoo Lions Infected With Delta Variant, delta variant in zoo, कोविड-19, दक्षिण अफ्रीका, चिड़ियाघर में डेल्टा वेरिएंट, चिड़ियाघर के शेर डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended