आखिर कौन सा धमाका करने जा रहे थे सिरोंज विधायक

  • 2 years ago
इस समय राजनीतिक गलियारों में एक खबर की बड़ी चर्चा है, और चर्चा इस कदर है कि ये खबर बाहर आती तो सरकार की किरकिरी होना तय था। आखिरकार क्या है वो खबर। ये खबर जुड़ी है विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा सीट के विधायक उमाकांत शर्मा से। सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या शिवराज सरकार अपने ही बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा से डर गई।