Ram Charan ने हिंदी सिनेमा को लेकर कही बड़ी बात, क्या एंट्री के लिए हैं तैयार

  • 2 years ago
साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) हाल के दिनों में अपनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन फिल्म से जुड़े वीडियो या तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं. जिसमें फिल्म के एक 'आर' यानी राम चरण दिख ही जाते हैं. जैसा कि आपको पता है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' को लेकर जितना क्रेज साउथ में है, उतना ही देश के अन्य हिस्सों में भी है. जिसकी वजह फिल्म के दमदार कलाकार ही हैं. ऐसे में आज हम फिल्म पर नहीं बल्कि फिल्म के लीड एक्टर राम चरण पर बात करने वाले हैं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को लेकर बड़ी बात कह दी है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. #RamCharan #RamCharanUpcomingFilm #RamCharaninBollywood #RamCharanLatestMovie #RamCharanRRR #RamCharanZanjeer #RRRStarCast #RamCharaninBollywoodFilms

Recommended