भिंड: किसानों ने नगर परिषद में गायों को बंद किया, विरोध देख अफसरों में मचा हड़कंप

  • 2 years ago
भिंड. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले के अकोड़ा कस्बे में नगर पालिका परिषद (Akoda Municipal Council) कार्यालय में आवारा गोवंश (Cow) से परेशान किसानों ने इलाके भर में घूम रहे गोवंश को इकट्ठा करके कार्यालय परिसर में छोड़ दिया। बेसहारा गायों से फसलों को होने वाले नुकसान को बचाने के लिए क्षेत्र के किसान एकजुट हुए। वे, बंद गौशाला को शुरू करने की मांग को लेकर गायों को खदेड़ते हुए नगर पंचायत भवन पहुंचे। जब तक सीएमओ रामभान सिंह भदौरिया (CMO Rambhan Singh Bhadauria) व बाकी कर्मचारी कुछ कर पाते, किसानों ने मेन गेट का ताला जड़ दिया। करीब 2 घंटे हंगामा चला। ऐसे में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार (SDM Udai Singh Sikarwar) और सीएमओ नगर परिषद राम राम सिंह भदोरिया ने 6 महीने से बंद पड़ी गौशाला को खुलवा कर गायों को आसरा दिलाया। हालांकि गौशाला की क्षमता महज 200 गायों की है, जबकि क्षेत्र में गोवंश करीब 1000 हैं। ऐसे में गोवंश को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर रखवाए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है।

Recommended