विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे
  • 2 years ago
Assembly Elections 2022 Dates: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और दहशत के बीच चुनाव आयोग ने होने वाले 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है...जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में शामिल हैं....इन पांच राज्यों में से 4, जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार है, जबकि पंजाब कांग्रेस शासित प्रदेश है....हालांकि, बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इन पांच राज्यों में चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी....इससे पहले इन पांच राज्य में होने वाले चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने इन राज्यों के मुख्य सचिव को लेटर लिख कर वैक्सीनेशन तेज करने को कहा था....दरअसल, उत्तर प्रदेश में पिछला विधान सभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था.....साल 2017 में यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा वोटर वोटर थे....वहीं, पंजाब की बात करें तो यहां चुनाव कराने के साथ सुरक्षा की भी बड़ी चुनौती है....खुफिया एजेंसी इनपुट दे चुकी है कि पंजाब में सुरक्षा की स्थिति गंभीर है....
Recommended