Bhanu Saptami 2022 Date: भानु सप्तमी 2022 पूजा विधि | भानु सप्तमी 2022 शुभ योग | Boldsky
  • 2 years ago
पुराणों का कहना है कि पौष महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि अगर रविवार को हो तो ये दिन सूर्य पर्व हो जाता है। 9 जनवरी को ऐसा ही योग बन रहा है। धर्म ग्रंथों के जानकारों का कहना है कि इस दिन व्रत और पूजा से जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं। साथ ही कई यज्ञ करने जितना पुण्य भी मिलता है। साथ ही इस दिन सर्वार्थसिद्धि और प्रवर्ध नाम के 2 शुभ योग भी बन रहे हैं। भानु सप्तमी पूजा विधि . सुबह जल्दी उठने और पवित्र नदी में स्नान करने करने की परंपरा है. ऐसा संभव न हो तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगा जल डाल कर स्नान करना चाहिए. स्नान के दौरान अक्का और हल्दी के कुछ पत्तों को सिर पर रखा जाता है, जिस पर पानी डाला जाता है. इसके बाद, जातक वेदी पर सूर्य यंत्र लगाते हैं. उसके बाद भगवान सूर्य को फूल, प्रसाद और जल चढ़ाया जाता है.

According to the Puranas, if the seventh day of Shukla Paksha of Paush month falls on a Sunday, then this day becomes Surya Parv. A similar yoga is being formed on 9th January. Experts of religious texts say that on this day all kinds of sins committed unknowingly or unknowingly are eradicated by fasting and worshiping. Along with this, you also get the virtue of performing many yagyas. Along with this, two auspicious yogas named Sarvarthasiddhi and Pravardha are also being formed on this day. Bhanu Saptami Puja Method , It is a tradition to wake up early in the morning and take a bath in the holy river. If this is not possible, then bathing should be done by pouring Ganga water in the bathing water at home. During the bath, a few leaves of Akka and Turmeric are placed on the head, on which water is poured. After this, the native places Surya Yantra on the altar. After that flowers, prasad and water are offered to Lord Surya.

#BhanuSaptami2022
Recommended