सर्दी में High BP क्यों होता है, Symptoms पहचान कैसे करें Control | Boldsky

  • 2 years ago
Blood Pressure: Cold increases the problem of people troubled by blood pressure. With a decrease in temperature, the blood arteries start to shrink and the blood becomes thick, due to which the blood pressure on the heart and brain increases. Eating too much fried roast, not exercising and dehydration further aggravates this problem. In the winter season, the problem of high blood pressure can be very high. High BP is also known as hypertension. Its symptoms come to the fore only when the condition starts getting serious. When blood pressure starts to increase, it causes more pressure on the arteries, which increases the risk of and heart attack. So how to manage blood pressure in winter. How to know if blood pressure has worsened.

Blood Pressure: सर्दी ब्लड प्रेशर से परेशान लोगों की समस्या को और बढ़ा देती है. तापमान में कमी आने से रक्त धमनियां (Blood Arteries) सिकुड़ने लगती हैं और रक्त गाढ़ा (Thick Blood) हो जाता है, जिससे हृदय (Heart) और मस्तिष्क (Brain) पर रक्त का दबाव (Blood Pressure) बढ़ जाता है. ज्यादा तला भुना खाने, व्यायाम (Exercise) न करना और डिहाइड्रेशन (Dehydration) इस समस्या को और बढ़ा देते हैं. सर्दी के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी काफी ज्यादा हो सकती है. हाई बीपी (High BP) को हाईपरटेंशन (Hypertension) के नाम से भी जाना जाता है. इसके लक्षण (Symptoms) तभी सामने आते हैं, जब स्थिति गंभीर होने लगे. जब ब्लड प्रेशर ज्यादा होने लगता है तब इसकी वजह से धमनियों पर ज्यादा दवाब पड़ने लगता हैं, जिससे स्ट्रोक (Stroke) और हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा बढ़ जाता है. तो कैसे करें सर्दियों में ब्लड प्रेशर को मैनेज. कैसे जानें कि ब्लड प्रेशर बिगड़ गया है. हम आपके सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं कि सर्दियों में ब्लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है

#SardiMeHighBPKyuHotaHai

Recommended