Coronavirus: हो जाएं सावधान, छोटी सी लापरवाही बढ़ा सकती है आपकी मुसीबतें! | Covid19 India

  • 2 years ago
Covid19 India: गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज के 139 और यात्री कोरोना पॉजिटिव (Goa Mumbai Cruise Covid Case) पाए गए। जहाज में सवार 832 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बीएमसी के अनुसार, जहाज में 2000 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से 1,827 की जांच हो चुकी है। ये गोवा में 66 पॉजिटिव मिले यात्रियों से अलग बताए जा रहे हैं। तो वहीं लखनऊ महानगर बाजार से बिना मास्क के भीड़ का वीडियो सामने आया है। जिससे साफ है कि वहां कोरोना नाम का डर लोगों में बिल्कुल नहीं है और प्रशासन भी इस नजर अंदाज कर रही है।

Recommended