Lipstick लगाने से होंठ फटने पर क्या करें, लिपस्टिक लगाने से होंठ फटने की वजह | Boldsky
  • 2 years ago
Applying lipstick on the lips enhances the beauty of the face even more. But in winter, often the problem of getting dry, cracking and sometimes bleeding in them also starts happening again and again. Due to this, the lips have to face the problem of cracking due to the application of lipstick. In such a situation, if the lipstick is not applied properly, the lips start looking bad. But you can adopt some easy and effective measures to avoid this problem. Let's know about them...

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। मगर सर्दियों में अक्सर होंठ बार-बार ड्राई होने, फटने व कई बार तो इनमें खून निकलने की समस्या भी होने लगती है। इसके कारण लिपस्टिक लगाने से होंठ फटने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लिपस्टिक ठीक से ना लगने के साथ होंठ बुरे लगने लगते हैं। मगर आप इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान व कारगर उपाय अपना सकते हैं। चलिए जानते हैं इनसे बारे में... फटे होंठों पर लिपस्टिक ना ही सही से लगती है और ना ही लंबे समय तक टिकी रहती है। ऐसे में होंठों को एक्सफोलिएट करना बेस्ट रहता है। इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले चीनी में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर होंठों की 2-3 मिनट तक स्क्रबिंग करें। बाद में गीले कपड़े से होंठों को साफ करें। इससे आपके लिप्स पर जमा डेड स्किन साफ होकर अंदर से पोषित होगी। ड्राई स्किन व होंठ फटने की समस्या दूर होने में मदद मिलेगी। ऐसे में आपको साफ, मुलायम व गुलाबी होंठ मिलेंगे।

#LipstickLaganeSeHothFatna
Recommended