जब करीना कपूर करेंगी ऐसी न्यू इयर पार्टी तो हैरानी तो होना संभव है

  • 2 years ago
बेबो (Bebo) पूरी प्लानिंग भी कर चुकी हैं कि वो नया साल कैसे मनाएंगीं और किन-किन लोगों के साथ.  इस बार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ये डिसाइड किया है कि वो परिवार और अपने कुछ स्पेशल लोगों के संग नए साल का स्वागत करेंगी.  इसके साथ ही उन्होंने तय कर लिया है कि घर पर ही वो डिनर ऑर्गेनाइज करेंगी.