कोरोना काल में तेजी से बढ़ी बेरोजगारी, फिर भी भारत में 85 से बढ़कर 126 हुई अरबपतियों की संख्या

  • 2 years ago
साल 2021 की शुरुआत और कोरोनी की दूसरी लहर देश में दस्तक दे रही थी...जैसे जैसे लहर पीक पर आई...अर्थव्यवस्था डूबती चली गई....लेकिन वक्त से साथ अर्थव्यवस्था ने फिर से रफ्तार पकड़ी...और शेयर बाजार नए शिखरों को छूता हुआ....52 फीसदी तक बढ़ा....एक तरफ शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, और दूसरी तरफ देश के अरबपतियों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है....और मुकेश अंबानी इस लिस्ट में अब भी पहले नंबर पर हैं...लेकिन इसी बीच देश में आर्थिक असमानता भी बढ़ती चली गई....यानी गरीब और गरीब होता गया....और अमीर और अमीर हो गए...

Recommended