Youth Dies In Jind After First Dose Of Corona Vaccine|कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की मौत

  • 2 years ago
#CovishieldVaccine #ManDeath #Jind
Jind के नरवाना में Corona vaccine लगवाने के करीब 12 घंटे बाद 24 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में Death हो गई। उसे vaccine की Firsr DOSE लगी थी। Narwana के Azad Nagar के रहने वाले Mohit के परिजनों का आरोप है कि मोहित ने सोमवार दोपहर को Covishield Vaccine at Narwana Civil Hospital लगवाई थी और उसके बाद रात को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया।