जानिए किसको दी जाएगी बूस्टर डोज और क्या होगी तीसरी खुराक लगवाने की प्रक्रिया? | Covid19 Booster Dose
  • 2 years ago
Omicron Variant and Booster Shot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से 60 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज (Booster Shots) दिए जाने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर इसकी प्रक्रिया क्या होगी? कौन से लोग इस दायरे में आएंगे और किसको दी जाएगी? इन सवालों के जवाब में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज दिए जाने की प्रोसेस क्या होगी? साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि यह डोज तभी दी जाएगी, जब बुजुर्ग के पास कॉमोर्बिटिज सर्टिफिकेट मौजूद होगा. वैक्सीन की डोज लेने के इच्छुक बुजुर्गों को पहले एक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा. इसमें इस बात की पुष्टि होगी कि वे किसी तरह की गंभीर बीमारी होने के कारण कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं.
Recommended