माफियाओं से छुड़ाई जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएंगे CM Yogi

  • 2 years ago
Prayagraj News: माफिया से विधायक और सांसद की कुर्सी पाने वाले अतीक अहमद के अवैध कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार 26 दिसंबर को भूमि पूजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा है कि राज्य सरकार ऐसे अवैध कब्जों को मुक्त करवाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनवाएगी. इसके तहत प्रयागराज की इस जमीन पर अब 75 आवास बनाकर गरीब परिवारों में उसका आवंटन कर दिया जाएगा.
#BahubaliAtiqAhmed #CMyogi #UPElection2022

Recommended