'समाजवादी इत्र' बनाने वाले पीयूष ने अलमारियों में यूं छिपा रखे थे नोटों के बंडल

  • 2 years ago
कानपुर, 24 दिसंबर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी लगातार जारी हैं। इसी क्रम में इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार 23 दिसंबर को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज, मुंबई और गुजरात स्थित उनके घर, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप पर एक साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, पीयूष जैन के घर से इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। ये वहीं पीयूष जैन है जिन्होंने एक माह पहले समाजवादी इत्र की लांचिंग लखनऊ में की थी।

Recommended