Aishwarya Rai के साथ Bachchan Family पर शिकंजा, Panama Paper Leak मामला क्या है | Boldsky

  • 2 years ago
The stars of the Bachchan family are looking hot these days. Bollywood actress and world beauty Aishwarya Rai Bachchan was summoned by the ED in the Panama Papers leak case. Called for questioning after which Aishwarya reached ED's Delhi office for questioning. In the same case, the ED had also summoned her husband Abhishek Bachchan. According to sources, ED officials have prepared a list of questions to ask Aishwarya. Although Aishwarya Rai has earlier also termed these documents as a complete bundle of lies. Even before this, Aishwarya had been called twice before, but both times Aishwarya had requested to postpone the notice and she had made this request before the Special Investigation Team probing the Panama Papers leak. Let us inform that this summon was given by the ED to Aishwarya in the case of FEMA which was sent to the residence of Bachchan family on 9 November and its reply was sought in 15 days. Aishwarya had replied to the ED via email. Not only Aishwarya but the name of her father-in-law Amitabh Bachchan is also involved in this case. It was claimed that Aishwarya Rai was a director and shareholder of a company outside the country. Apart from Aishwarya, her father K. Rai, mother Vrinda Rai and brother Aditya Rai were also his partners in the company.

बच्चन फैमिली के सितारे इन दिनों गर्दिश में लग रहे हैं। पनामा पेपर्स लीक मामले में ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस व विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन समन भेजा गया था। पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद एश्वर्या ईडी के दिल्ली दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची। इसी मामले में ईडी ने उनके पति अभिषेक बच्चन को भी समन भेजा था। सूत्रों के मुताबिक ED के अधिकारियों ने ऐश्वर्या से पूछने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि ऐश्वर्या राय ने पहले भी इन दस्तावेजों को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा करार दिया है। इससे पहले भी ऐश्वर्या को दो बार पहले भी बुलाया गया था लेकिन दोनों ही बार एश्वर्या ने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी और ये गुजारिश उन्होंने पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की थी। बता दें कि ये समन ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में किया था जो कि 9 नवंबर को बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था और 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था। ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया था। सिर्फ ऐश्वर्या नहीं बल्कि उनके ससुर अमिताभ बच्चन का नाम भी इसी मामले में शामिल है। दावा किया गया था कि ऐश्वर्या राय देश से बाहर एक कंपनी की डायरेक्टर और शेयरहोल्डर थीं। ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे।

#AishwaryaRaiPanamaPaperLeak

Recommended