Rajasthan: Sawai Madhopur Accident Ranthambore Road | निर्माणाधीन प्रवेश द्वार गिरने से मजदूर घायल

  • 2 years ago

#SawaiMadhopur #RanthamboreRoad #Rajasthan
Rajasthan के Sawai Madhopur में जिला मुख्यालय के Ranthambore Road पर निर्माणाधीन Entry Gate गिरने से Two Labour गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें Hospital में भर्ती करवाया गया है। वहीं Ranthambore Roadपर निर्माणाधीन Entry Gateगिरने की सूचना मिलते ही Police and Administration Officialsमौके पर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। हादसे को लेकर के City Council Commissioner Naveen Bhardwajने बताया कि 33 Lace रुपए की लागत से एक Entry Gate का निर्माण किया जा रहा है। Ranthambore Road पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार पर बल्ली लगाने के दौरान बल्ली टूटने से Entry Gate गिर गया, जिसमें दबने से Two Labour घायल हो गये।