Sonakshi Sinha का देसी अवतार, फैंस के दिल पर कर रहा है वार

  • 3 years ago
सोनाक्षी (sonakshi sinha) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (instagram) पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वे ग्रीन कलर के इंडो वेस्टर्न लुक में दिख रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने काफी ग्रेस के साथ कैरी किया है. वहीं सोनाक्षी की एक्सेसरीज की बात करें तो उन पर हैवी यूनिक डिजाइन के इयरिंग्स बेहद ही खूबसूरत लग रहे है.
#SonakshiSinha #SonakshiFashion #SonakshiOutfit #NewsNation