Katrina Vicky Kaushal की Reception Party Date Confirmed, Guest Lists आई सामने | Boldsky

  • 2 years ago
Katrina Kaif and Vicky Kaushal have now returned to Mumbai after their grand wedding and honeymoon. But the wedding festivities of the couple are not over yet. Yes, Katrina and Vicky have got married in an intimate way, but the couple is now going to host a grand reception party for their industry friends.Sources close to Bollywood Life have told – Vicky and Katrina are planning to host a grand reception party in Mumbai despite the Omicron threat. They will follow all the rules of BMC in the party. The couple has decided to host the reception at JW Marriott on December 20. The report further states – Katrina and Vicky want to return to their work, so they want to complete all the functions before that. On the other hand, Katrina also celebrates Christmas in a grand way every year and this time the couple has decided to celebrate Christmas together. This is the reason why Katrina and Vicky want to host their reception before Christmas.

कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी ग्रैंड वेडिंग और हनीमून के बाद अब मुंबई लौट आए हैं. लेकिन कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज अभी खत्म नहीं हुई हैं. जी हां, कटरीना और विक्की ने शादी तो इंटीमेट तरीके से कर ली है, लेकिन कपल अब अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला है. करीबी सूत्रों ने बताया है- विक्की और कटरीना मुंबई में ओमिक्रोन के खतरे के बावजूद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वे पार्टी में बीएमसी के सभी नियमों का पालन करेंगे. कपल ने 20 दिसंबर को जेडब्ल्यू मैरियट में रिसेप्शन की होस्ट करने का फैसला किया है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है- कटरीना और विक्की अपने काम पर वापस लौटना चाहते हैं, इसलिए वो इससे पहले ही सभी फंक्शन पूरे करना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर कटरीना क्रिसमस को भी हर साल ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करती हैं और इस बार कपल ने क्रिसमस का जश्न एक साथ मनाने का फैसला किया है. यही वजह है कि कटरीना और विक्की क्रिसमस से पहले ही अपना रिसेप्शन होस्ट करना चाहते हैं.

#KatrinaVickyReceptionParty

Recommended