SERUM Institute के प्रमुख पूनावाला की बड़ी घोषणा, बच्चों की वैक्सीन 'कोवोवैक्स' छह माह में आ सकती है | Covavax For Kids

  • 2 years ago
Vaccine For Kids: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका (Covavax) लाने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूनावाला ने एक उद्योग सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके का परीक्षण चल रहा है और यह तीन साल और उससे अधिक की आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षण के शानदार आंकड़े देखने को मिले हैं।

Recommended