Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/13/2021
ब्लैकहेड्स (Blackheads) की समस्या से लगभग मिडिल ऐज के सभी लोग परेशान है. ब्लैकहेड्स बनने के बाद सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि इसके इसके कारण स्किन की कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है. ब्लैकहेड्स के कारण स्किन में काले-काले दाग से बन जाते हैं, जो देखने में बहुत ही गंदे लगते हैं. जाहिर सी बात है, अगर आपकी त्वचा का रंग साफ है तो ब्लैकहेड्स एकदम उभर कर दिखाई देते हैं. ब्लैकहेड दरअसल स्किन पोर्स होते हैं जो डेड स्किन और ऑइल से बंद हो जाते हैं और हवा और धूल की वजह से ये काले पड़ जाते हैं. अगर आप फेशियल या नोज स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करके परेशान हो चुके हैं, तो आपको बता दें कि कुछ घरेलु उपायों से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
#BlackheadsSolution #BeautyTips #Beauty #HomeRemedies

Recommended