Omicron Variant: Omicron से ब्रिटेन में दहशत, 1200 से ज्यादा नए केस आए सामने | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
The Omicron variant of the coronavirus has created a stir all over the world and it is spreading rapidly. In India too, there is an atmosphere of concern about this virus. The speed of the new variant of the corona virus, Omicron, is intimidating. The Omicron cases have caused outrage in Britain. There is an atmosphere of panic after more than 1200 cases have been reported here. Looking at the cases, the UK government has estimated that by the end of this month, the cases of Omicron may increase to more than 1 lakh.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट ( Omicron variant ) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है और ये तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस वायरस को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार डरा रही है। ओमिक्रॉन के केसों ने ब्रिटेन (Britain) में हाहाकार मचा रखा है। यहां अब तक 1200 से ज्यादा केस सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। मामलों को देखते हुए यूके (UK) सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस महीने के आखिरी तक ओमिक्रोन के केस बढ़कर 1 लाख के पार जा सकते हैं।

#Omicron #UK #covid19
Recommended