Low Stomach Acid के Symptoms खतरनाक, कैसे करें बचाव | Boldsky

  • 2 years ago
एसिडिटी होने पर हमें पाचन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पर क्या आपको पता है कि पेट में एसिड के कम प्रोडक्शन (low stomach acid) से भी शरीर में कई समस्याएं हो सकती हैं? पेट में एसिड के ज्यादा प्रोडक्शन, जितना ही पेट में एसिड का कम प्रोडक्शन भी (low stomach acid) नुकसानदेह है। दरअसल, पेट में एसिड की भूमिका कई है। ये खाना पचाने में मदद करता है और पेट के एंजाइम के काम काज को बेहतर बनाता है। जिन लोगों में इसकी कमी होती है उनमें ये दोनों ही काम धीमा पड़ जाते हैं और फिर ये जठरांत्र संबंधी विकारों (gastrointestinal disorders) का मूल कारण बनने लगते हैं। जिसमें कि आपको गैस्ट्रो-ओओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GORD) से लेकर इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) तक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप पेट में एसिड की कमी के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में जानें। पर उससे पहले जानते हैं कि पेट में एसिड की संतुलित मात्रा क्यों जरूरी है?

Due to acidity, we have to face many problems related to digestion. But do you know that low production of acid in the stomach can also cause many problems in the body? More production of acid in the stomach, as much as less production of acid in the stomach is also harmful. Actually, the role of acid in the stomach is many. It helps in digestion of food and improves the functioning of stomach enzymes. In people who are deficient in it, both these functions slow down and then they become the root cause of gastrointestinal disorders. In which you can have gastro-oesophageal reflux disease (GORD) to irritable bowel syndrome (IBS). Therefore it is important that you know about the reasons for the lack of acid in the stomach, Learn about symptoms and preventive measures. But before that, know why a balanced amount of acid in the stomach is important?

#LowStomachAcidSymptoms

Recommended