सिर्फ उंगली से ही क्यों करते है Diabetes Test । Doctors Advice । Boldsky

  • 2 years ago
क्या आप डायबिटीज से पीड़ित हैं? डायबिटीज से पीड़ित लोगों को दिन में कितनी बार ब्लड शुगर लेवल चेक करना चाहिए? ऐसे बहुत से सवाल हैं, जो हर दम डायबिटीज रोगी के दिमाग में चलते रहते हैं लेकिन बहुत से डायबिटीज रोगी दिन में एक बार कम से कम अपना ब्लड शुगर लेवल जरूर चेक करते हैं, जिससे उन्हें ये जांचने में मदद मिलती है कि उनका ब्लड शुगर ठीक है या नहीं। नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच करने पर आपको अपनी स्वास्थ्य स्थिति को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है और मदद मिलती है कि आगे किसी भी स्थिति से बचा जा सके। आइए जानते हैं कैसे आप अपने ब्लड शुगर को टेस्ट कर सकते हैं और ऐसा करने का सही समय क्या है।

Are you suffering from Diabetes? How many times a day should people with diabetes check their blood sugar levels? There are many such questions, which keep running in the mind of a diabetic patient all the time, but many diabetics do check their blood sugar level at least once a day, which helps them to check that their blood sugar. ok or not. Regularly checking blood sugar helps you to keep your health condition under control and helps to avoid any further condition. Let us know how you can test your blood sugar and what is the right time to do so.

#Diabetes #DiabetesTest

Recommended