Feature phone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कर सकेंगे digital payment | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Great news for feature phone users in the country. This good news has been given by RBI Governor Shaktikanta Das. Actually RBI has announced the introduction of digital payment system from feature phone. RBI Governor Shaktikanta Das Talking to the media, said that to increase digital payment in the country, RBI is trying to launch UPI based feature phone product. If this happens, then there will be a good growth in the graph of digital payment in the country.

देश में फीचर फोन यूज करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है.ये गुड न्यूज़ दी है आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने.दरअसल RBI ने फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट सिस्टम की शुरुआत करने की घोषणा की है.RBI ने के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए RBI यूपीआई आधारित फीचर फोन प्रोडक्ट लॉन्च करने की कोशिश कर रहा है.यदि ऐसा होता है तो देश में डिजिटल पेमेंट के ग्राफ में अच्छी ग्रोथ होगी.

#featurePhone #androidPhone #uPI Payments

Reserve Bank Of India, RBI, Inflation, Feature Phone, Android Phone, UPI Payments, Digital Payment, Business Latest Updates, Business Latest News, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, आरबीआई, मुद्रास्फीति, फीचर फोन, एंड्रायड फोन, यूपीआई पेमेंट्स, डिजिटल पेमेंट, बिजनेस की लेटेस्ट अपडेट, बिजनेस की ताजा खबर, हिंदी बिजनेस न्यूज अपडेट
Recommended