Vivah Panchami 2021 Date Time: विवाह पंचमी 2021 शुभ मुहूर्त | विवाह पंचमी पूजा विधि | Boldsky
  • 2 years ago
Vivah Panchami 2021: Vivah Panchami is on 8 December. Shri Ram and Mata Sita were married on the day of Vivah Panchami, hence this day is celebrated as the marriage anniversary celebration of Lord Shri Ram and Mother Sita. On the day of Vivah Panchami, grand events are organized in the temples of Sita-Ram. Devotees perform special pujas and rituals on this day. People in India and Nepal consider this day to be very auspicious. Great celebrations are organized in India, especially in Ayodhya. It is also said that Tulsidas had also completed the composition of Ramcharitmanas on the day of Vivah Panchami.It is believed that worshiping Mother Sita and Shri Ram on the day of Vivah Panchami removes all the obstacles in marriage. If unmarried girls worship Sita-Ram with all their heart, then they get the desired life partner. The married life of married people becomes happy by performing rituals on this day. Obstacles, obstacles or problems coming in married life end. Happiness, peace, love and positivity come in life.

Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी 8 दिसंबर को है. विवाह पंचमी के दिन ही श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था इसलिए इस दिन को भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह वर्षगांठ उत्सव के रूप में मनाया जाता है. विवाह पंचमी के दिन सीता-राम के मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाते हैं. भक्त इस दिन विशेष पूजा और अनुष्ठान संपन्न करते हैं. भारत और नेपाल में लोग इस दिन को अत्यंत शुभ मानते हैं. भारत में खासतौर पर अयोध्या में शानदार उत्सव का आयोजन किया जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना भी विवाह पंचमी के दिन ही पूरी की थी. ऐसी मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन माता सीता और श्री राम की विधि-विधान से पूजा करने से विवाह में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं. कुंवारी कन्या यदि पूरे मन से सीता-राम की पूजा करती हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. इस दिन अनुष्ठान कराने से विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय बनता है. वैवाहिक जीवन में आ रही बाधा, रूकावट या समस्या खत्म हो जाती है. जीवन में सुख, शांति, प्रेम और सकारात्मकता आती है.

#VivahPanchami2021
Recommended