Varanasi में मिले Omicron के 3 संदिग्ध, किया गया क्वारंटीन

  • 3 years ago
कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन की आहट के बीच वाराणसी में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। दो दिन में तीन नए मरीज मिले हैं। शुक्रवार को मुंबई से आई एक महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब शनिवार को भी दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को क्वारंटीन किया गया है। इनके सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग आईएमस बीएचयू में कराई जाएगी
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron

Recommended