Surya Grahan 2021 : सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम । Boldsky

  • 2 years ago
The last solar eclipse of the year 2021 is on Saturday, December 04. On this day, the solar eclipse will start from 10:59 in the morning and will end at 03:07 in the afternoon. At the time of solar eclipse, the doors of the temples are closed and there is a ban on the auspicious work, although there is no restriction on worship and bhajan-kirtan. According to religious beliefs, at this time there is an eclipse of Rahu and Ketu on the Sun God, hence worship is done. Pregnant women have to pay special attention during solar eclipse. There is a popular belief that during solar eclipse, there can be side effects on the baby growing in the womb, so some things have to be given special attention. Let us know what pregnant women should do during solar eclipse and what should be avoided.
साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर दिन शनिवार को है. इस दिन सूर्य ग्रहण सुबह10:59 बजे से लगेगा और इसका समापन दोपहर 03: 07 बजे होगा. सूर्य ग्रहण के समय में मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाता है, हालांकि पूजा पाठ एवं भजन-कीर्तन पर कोई पाबंदी नहीं होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस समय सूर्य देव पर राहु और केतु का ग्रहण लगा होता है, इसलिए पूजा-अर्चना की जाती है. सूर्य ग्रहण के समय में गर्भवती महिलाओें को विशेष ध्यान देना होता है. ऐसी लोकमान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय गर्भ में पल रहे शिशु पर दुष्प्रभाव हो सकता है, इसलिए कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होता है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए और किन कामों को करने से बचना चाहिए।

#SuryaGrahan2021 #SolarEclipse2021

Recommended