विराट कोहली से रणवीर सिंह तक, इन स्टार्स ने अपनी शादी में क्या-क्या शर्ते रखीं ?

  • 2 years ago
Vicky Kaushal Katrina Kaif: कैटरीना और विकी कौशल के शादी की खूब चर्चा है... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी राजस्थान में शादी बेहद खास तरीके से होगी... हालांकि विकी और कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) में से किसी के भी तरफ से अपनी शादी को लेकर कोई बयान नहीं आया है... बताया जा रहा है कि शादी में आमंत्रित मेहमानों के सामने कई तरह की कंडीशन रखी गई हैं... इंडिया टुडे के मुताबिक शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के सामने जो कंडीशन रखी गई हैं उनमें फोटोग्राफी पर पाबंदी है... इसके साथ ही नो लोकेशन शेयरिंग समेत फोन भी बैन हैं...चलिए आपको बताते हैं कैटरीना और विकी कौशल की शादी से पहले कौन कौन से स्टार्स की शादी में क्या क्या पाबंदियां लगी हैं...

Recommended