नई टीमों ने कसी कमर, ये है पर्स लिमिट, अब चेन्नई और मुंबई की खैर नहीं

  • 3 years ago
आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रहीं हैं. इस बार का आईपीएल ख़ास है क्योंकि इस बार है मेगा ऑक्शन. पुरानी 8 टीमों ने तो बोर्ड को बता दिया है कि वो किस खिलाड़ी को रिटेन कर रहीं हैं और किसे छोड़ रहीं हैं. यानी उनकी लाइन तो सेट है. अब बात आती है नई दो टीमों की. लखनऊ और अहमदाबाद की. अब सभी के नजर इन दो टीमों पर आ चुकीं हैं कि ये कैसे अपना कोर बनाती हैं. और सबसे बड़ी बात ये होगी कि कप्तान इन टीमों का कौन होगा. क्योंकि ऑक्शन पूल में इस बार काफी बड़े-बड़े नाम हैं, जैसे सुरेश रैना, के एल राहुल. और उम्मींद है कि ये दो टीमें इस मिले मौके का फायदा उठाना चाहेंगी.