बलरामपुर में बीजेपी किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैली।। Indiapost­­­­ NEWS

  • 3 years ago
बलरामपुर में आज भारतीय जनता किसान मोर्चा के द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाला गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी भी शामिल हुए इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए बिजलीपुर मंदिर से तहसील गेट तक पहुंचे जिनके साथ में गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह शैलू व सैकड़ों ट्रैक्टर सहित किसान भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रैली में शामिल हुए किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने बात करते हुए कहा पार्टी किसानों के हित में कार्य कर रही है किसानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी को एक अभूतपूर्व सपोर्ट है और हर जगह जनपद में दिखाया जा रहा है और इसी कारण से जो भी प्रसंग चल रहे हैं कि किसान हित में जितने भी कार्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए हैं वह अविस्मरणीय है।
#Indiapost ­­­­NEWS |