महिलाओं के चेहरे पर बाल आने का क्या कारण है । चेहरे के बाल हटाने का सबसे आसान तरीका । Boldsky
  • 2 years ago
Like men, it is normal for women to have hair on their face, because there are hair follicles all over the skin of our body. However, the growth of hair in the body of all women is different. While some women have very thin, fine and sporadic hair on the face, in other women the hair growth can be very thick. The pattern of hair growth also depends to a great extent on your family history. Sometimes due to some disease, more hair starts growing on the face of women.

पुरुषों की ही तरह महिलाओं में भी चेहरे पर बाल होना सामान्य सी बात है, क्योंकि हमारे शरीर की त्वचा पर सभी जगह हेयर फॉलिकल्सहोते हैं. हालांकि सभी महिलाओं के शरीर में बालों का विकास अलग-अलग तरीके से होता है. कुछ महिलाओं में जहां चेहरे पर बेहद पतले, बारीक और छिटपुट बाल होते हैं, वहीं दूसरी महिलाओं में बालों का विकास बेहद घना हो सकता है. बालों के विकास का पैटर्न आपके पारिवारिक इतिहास पर भी काफी हद तक निर्भर करता है. कई बार किसी बीमारी की वजह से भी महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल उगने लगते हैं.

#FaceHair
Recommended