Ind vs NZ 1st Test: Ravi Ashwin made several records on Day 3 against NZ | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
India vs New Zealand played on the third day of the first test match in which the Indian bowlers showed their strength. Today, India bowled brilliantly and bowled out New Zealand for 296 runs in which Axar Patel proved to be the hero who took 5 wickets in today's match and helped India take a lead of 49 runs. But in this innings, India's great spin bowler Ravichandran Ashwin has made a tremendous record by taking three wickets while bowling brilliantly.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल हुआ जिसमें भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना दम दिखाया। आज भारत ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को 296 रनों पर ऑल-आउट कर दिया जिसमे अक्षर पटेल हीरो साबित रहे जिन्होंने आज के मुकाबले में 5 विकेट हासिल किये और भारत को 49 रनों की बढ़त हासिल करने में मदद की। मगर इस पारी में भारत के महान स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट हासिल करते हुए एक ज़बरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

#IndvsNZ2021 #IndiavsNZTest #RaviAshwin

Recommended