रंग-बिरंगे पैराग्लाइडरों से पटा खज्जियार का आसमान | National Aerofest 2021 Chamba HP |

  • 3 years ago
पर्यटन स्थल Khajjiar का आसमान रंग-बिरंगे paragliders से पट गया। Himalayan Monal National Aerofest 2021 में आए 15 राज्यों के 80 प्रतिभागियों ने करतब दिखाए। हवा में होने वाले इस खेल को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। नेपाल के प्रतिभागी ने आसमान में paraglider को ऐसे घुमाया, जिसे देख सभी दर्शक और मुख्यातिथि अचंभित हो गए। इसके अलावा सेना के जवानों ने भी paraglider से करतब दिखाए।