आगरा में मैराथन दौड़ के साथ सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ, देखें वीडियो

  • 3 years ago
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से आगरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री किरन रिजिजू आगरा कॉलेज रन फॉर ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्कूली बच्चों समेत करीब सात हजार लोग शामिल हुए हैं। सभी में जबरदस्त उत्साह है। मैराथन दौड़ का समापन एकलव्य स्टेडियम में हुआ। केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सांसद का काम सिर्फ सड़क-स्कूल, बिजली-पानी ही नहीं होता है। सांसद को पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए भी काम करना चाहिए। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराने चाहिए।

Recommended