शूटिंग के दौरान Nora Fatehi को लगा किसी ने रस्सी से बांध फर्श पर घसीटा!

  • 3 years ago
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी डांसिंग के लिए जानी-जानी वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जानकारी देती रहती हैं. बीते दिनों नोरा फतेही का सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) रिलीज़ हुआ है. जिसमें उन्होंने अपनी डांसिंग से आग लगा दी है. फैंस उनके बाकी के गानों की तरह इस पर भी खूब प्यार लूटा रहे हैं. लेकिन हाल ही में नोरा ने इस गाने की शूटिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. 
#NoraFatehi #KusuKusuSong #NoraFatehiLatestSong #NoraLatestDanceVideo #SatyamevJayte2NewSong #JohnAbraham

Recommended