गुजरात में सड़क किनारे नॉन-वेज बेचने वाले ठेलों पर बैन; सीएम बोले- लोग क्या खाते हैं उससे सरकार को मतलब नहीं !

  • 2 years ago
Non Veg Stall Ban in Gujarat: गुजरात के महानगरों में मुख्य सड़कों पर मांसाहारी खाद्य बेचने वालों को रोकने से जुड़े आदेशों पर गुजरात के मुख्यमंत्री और गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल (CR Patil) ने सफाई दी है। सड़कों से मांसाहारी खाने की गाड़ियां हटाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीआर पाटिल ने कहा कि, हमारी ओर से ऐसा फैसला किसी ने नहीं लिया है। लोगों को जो चाहिए वो खाने का हक है और बीजेपी उन्हें कभी रोकने की कोशिश नहीं करेगी। रेहड़ी या थड़ियां हटाने का कारण कुछ और हो सकता है और इसलिए नहीं कि वे वेज, नॉन-वेज खाना बेच रहे थे।

Recommended