T20 WC 2021: Historical comeback by David Warner, from Zero to Hero journey | वनइंडिया हिन्दी
  • 2 years ago


In the T20 World Cup, the final match between Australia vs New Zealand was played on Sunday night where Australia's team won the match by 8 wickets without any problem. Batting first, New Zealand's team scored 172 runs losing 4 wickets while batting first. But for Australia, Australia achieved this target due to the strong batting of David Warner and Mitchell Marsh. In this match, David Warner once again appeared in his form and once again played a half-century for his team, making his team the world champion.

टी20 विश्व कप में रविवार रात को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जहा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी दिक्कत के मैच 8 विकटों से अपने नाम किया। बता दे की पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट्स गवाते हुए 172 रनों का स्कोर लगाया। मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य जल्दी हासिल कर लिया। इस मैच में एक बार फिर डेविड वार्नर अपनी फॉर्म में दिखाई दिए और अपनी टीम के लिए एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया।

#T20WorldCup2021 #AusvsNZMatchFinal #DavidWarner


Recommended