Deepika को लव लाइफ में कई बार मिला धोखा, फिर Ranveer का दिल लगा चोखा

  • 3 years ago
बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padokone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल लूट लेती हैं. रणवीर-दीपिका (Deepveer) के दिवाने हैं, ये तो हर कोई जानता है. ये कई मौकों पर दिख भी जाता है. लेकिन दीपिका को रणवीर का साथ कई मौकों पर धोखें खाने के बाद मिला. रणवीर के आने से पहले उनकी लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से गुज़री. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. जिसमें उन्होंने बताया कि रणवीर से मिलने से पहले उन्हें कई बार धोखा मिला. अब आप सोच रहे होंगे कि आज अचानक दीपिका की लव लाइफ और उनकी ज़िंदगी में रणवीर की एंट्री का ज़िक्र क्यों? तो भई बता दें कि आज ही के दिन रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधन में बंधे थे. ऐसे में आज हम आपको उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और किन हालातों में हुई, ये बताने वाले हैं.
#RanveerDeepikaWeddingDate #RanveerDeepikaWeddingAnniversary #RanveerandDeepikaMarriage #Deepveer #DeepikaPadokone #RanveerSingh